फ्लोर टेस्ट की अग्निपरीक्षा देने विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश, एनडीए सरकार पर आज होगा फैसला

पटना। बिहार में एनडीए की सरकार रहेगी या नहीं इसका फैसला आज विधानसभा में होगा। एनडीए सरकार गठन के 15वें दिन सीएम नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। स्पीकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होगी। सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम विधानसभा पहुंच गए हैं। इधर, जेडीयू की विधायक बीमा भारती का अब तक कुछ पता नहीं है। वहीं बीजेपी की 2 महिला विधायक रश्मि वर्मा और भगीरथी देवी पटना में नहीं हैं। फ्लोर टेस्ट को लेकर पिछले दो तीन दिनों से बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंचा है। आज बजट सत्र के पहले दिन नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा होनी है। सत्ताधारी और विपक्ष के विधायक विधानसभा पहुंच रहे हैं। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद से ही विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस लगातार यह दावा कर रहे थे कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में बहुत बड़ा खेला होने वाला है। पिछले कई दिनों से फ्लोर टेस्ट को लेकर सभी दल अपने अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए थे। कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया था जबकि आरजेडी ने अपने विधायकों को नजरबंद कर दिया था। वहीं नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी में विधायकों के टूट के दावे किए जा रहे थे। आखिरकार राजनीतिक घमासान के बीच आखिरकार आज वह दिन आ ही गया जब नीतीश सरकार को विधानसभा में अग्निपरीक्षा का सामना करना है। सत्ताधारी दल जेडीयू , बीजेपी और हम के साथ साथ विपक्ष के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा के मुख्य गेट पर मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे। उनके चेहरे को देखने से पता चल रहा था कि उन्होंने संख्या बल जुटा लिया है और अब कोई खेल होने वाला नहीं है।

About Post Author

You may have missed