पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली की जयंती पर CM नीतीश ने किया नमन, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

पटना। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अरूण जेटली के जन्मदिवस पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पी.सी. कॉलोनी, कंकड़बाग स्थित सेक्टर-ए, पार्क संख्या-31 में किया गया। राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व अरूण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, श्रम संसाधन सह सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री जिवेश कुमार, गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नन्द किशोर यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अरूण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती – पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का 03 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ करने से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां काम शुरू करने को लेकर हमलोग जल्द ही मीटिंग करने वाले हैं।

You may have missed