November 15, 2025

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर राजकीय कार्यक्रम आयोजन, सीएम नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पटना। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर के परिजन, जदयू नेता राजीव रंजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मी भारत रत्न जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई तथा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन एवं कृतित्व पर आधारित गीत, भजन-कीर्तन एवं निर्गुण गीत की प्रस्तुति की गई।

You may have missed