December 10, 2025

सीएम नीतीश ने कहा ‘भाग कर कहां रहता है तेजस्वी उसके पार्टी वाले भी नहीं जानते’हमसे बस पूछते रहता है…

पटना।बिहार के राजनीति में आमतौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा बयान देने से परहेज करते रहते हैं।इसका जिम्मा उन्होंने अपने पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं तथा प्रवक्ताओं को सौंप रखा है।प्रतिदिन मीडिया में तेजस्वी यादव को टारगेट करके जदयू के प्रवक्ता मंत्री नीरज सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह,निखिल मंडल,अरविंद निषाद आदि के बयान आते रहते हैं।मामला गंभीर हो तब तेजस्वी पर ‘वॉइस अटैक’ के लिए सांसद ललन सिंह तथा आरसीपी सिंह आगे आते हैं।मगर इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही निशाना दाग दिया है।तेजस्वी यादव के द्वारा सीएम नीतीश के घर से न निकलने के मामले को ज्यादा तूल दिए जाने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कह दिया की ‘हमको कहते रहता है बाहर नहीं निकलते हैं।लॉक डाउन लागू है। किसी को बाहर नहीं निकलना है।हम प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा कर कर सारा काम कर रहे हैं।खुद कहां रहता है भाग करके,इसका कोई ठिकाना नहीं है पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है!’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभवत बहुत कम बार ही तेजस्वी यादव पर सीधा बयान दिया है उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह भी कहा था की ‘तुम मत बोलो मुझ पर तुम्हारे पिताजी बोले तो अच्छा लगता है।’ राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि तेजस्वी यादव के कम उम्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर उसे विपक्ष के नेता के रूप में खुद स्वीकार नहीं कर पाते हैं।इसलिए तेजस्वी के खिलाफत के लिए उन्होंने अपने पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मा दे रखा है।मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया कुछ बयानों पर गौर करें,तो लगता है कि मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष को गंभीरता से लेने लगे हैं।

You may have missed