सीएम नीतीश ने दे दी ‘शाबाशी’,पूर्व विधायक सुमित सिंह के विरोधियों को लगा जबरदस्त झटका
पटना।चकाई में गत 15 फरवरी को जदयू की विशाल सभा का आयोजन कर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करने वाले पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर दिशा निर्देश हासिल किया।जानकारों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में चर्चा का नया विषय पैदा कर दिया है।विगत कुछ दिनों से मुंगेर पुलिस के द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को लेकर हो रही चर्चाओं में जदयू के एक शीर्ष राजनेता द्वारा पूर्व विधायक एवं उनके पूर्व मंत्री पिता को फंसाए जाने के मामले ने पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की राजनीतिक रणनीति को प्रभावित करने का प्रयास किया था।मगर चकाई में आयोजित विशाल सम्मेलन की सफलता तथा आज मुख्यमंत्री से मिले आशीर्वाद ने साबित कर दिया कि चकाई से सुमित कुमार सिंह जदयू के उम्मीदवार होंगे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।कहा जा रहा है कि इन तस्वीरों को देखकर सुमित कुमार सिंह के तथाकथित विरोधियों के होश फाख्ता हो गए हैं। चर्चाओं के मुताबिक अंग क्षेत्र की राजनीति में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के बढ़ते कद से परेशान उनके विरोधी मुंगेर पुलिस के वारंट को लेकर काफी उत्साहित थे।इस प्रकरण में सुमित समर्थकों ने जमुई,चकाई समेत झाझा में कई विरोध-प्रदर्शनों का आयोजन कर इस राजनीतिक साजिश के विरोध में आम आवाम को जगाने का काम किया था। साथ ही चकाई में आयोजित विशाल जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन तथा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मिली ‘शाबाशी’ ने सुमित विरोधियों के उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।ज्ञातव्य हो कि चकाई स्थित एसके उच्च विद्यालय के मैदान में जदयू द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष और सचिव के प्रशिक्षण शिविर में जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के समर्थकों ने इस प्रशिक्षण शिविर को विशाल जनसभा में तब्दील कर दिया था।सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सुमित कुमार सिंह ने इस सम्मेलन में शिरकत की थी। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था।साथ ही अपने खिलाफ की गई साजिश करने वालों को स्पष्ट चेतावनी तक दे डाली थी। पूर्व विधायक ने अपने भाषण में कहा कि कार्यकर्ताओं की साजिश नाकाम हो गया, इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके विरोधियों की बस चार दिनों की चांदनी है,आने वाले समय में वह उन्हें घोर अमावस्या का दर्शन कराएंगे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष दामोदर रावत शामिल हुए थे।


