सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सरदार पटेल भवन का फाल्स सीलिंग गिरा,मची अफरा-तफरी

पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े ही अरमानों के साथ बिहार पुलिस मुख्यालय के रूप में एक नया भवन बनवाया था।जिसका नामाकरण लौह पुरुष सरदार पटेल के नाम पर सरदार पटेल भवन किया गया। मगर सुशासन के सरकार के अभियंता तथा ठेकेदारों का करामात देखिए महज 10 महीना भी नहीं हुआ बने और सरदार पटेल भवन के निर्माण की कलई खुलने लगी। बिहार पुलिस मुख्यालय के रूप में स्थापित सरदार पटेल भवन के ई ब्लाक में तीसरे मंजिल की फॉल्स सीलिंग आज अचानक गिर गई।जिस कारण पूरे बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल अथवा जख्मी होने की कोई खबर नहीं है। मगर बताया जाता है कि हाल में रखे हुए महंगे उपकरण जरूर डैमेज हुए हैं। हैरत की बात है कि उक्त अत्याधुनिक साज सज्जा के क्रम में निर्मित फॉल्स सीलिंग का अचानक से गिर जाना।निर्माण क्रम में हुई किसी घोटाले की ओर इशारा करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस हाल में यह घटना घटी उस में काफी बेशकीमती जांच उपकरण रखे गए थे जिसके क्षति हो जाने की खबर है।वरीय अधिकारियों के अनुसार इस मामले की जांच आरंभ हो गई है।

ज्ञातव्य हो कि सरदार पटेल भवन का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट का एक हिस्सा माना जाता रहा है इस भवन के निर्माण में कुल लागत 305 को रुपए की बताई जाती है। दावा तो यहां तक किया गया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 9 भी होती है। तो भी इस भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।मगर बिना किसी आंधी-तूफान या भूकंप के भवन का फॉल्स सीलिंग का यूं गिर जाना अपने आप में भवन के निर्माण में व्याप्त धांधली की ओर इशारा कर रहा है।

About Post Author

You may have missed