September 18, 2025

यह क्या-सीएम नीतीश को हत्या की धमकी,25 लाख का इनाम भी,घोषणा करने वाले को पकड़ने में जुटी पुलिस

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। रोहतास जिले के एक निवासी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हत्या के लिए 25 लाख राशि इनाम में देने की घोषणा की है। पुलिस ने ऐसे करने वाले शख्स पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।उसकी तलाश की जा रही है।घटना के बारे में बताते चलें कि रोहतास के सासाराम के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पांडे नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी है। जिसमें उन्होंने यह भी लिखा है कि सीएम को मारने वाले को 25 लाख का इनाम देंगे।सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद दिनारा थाना में पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को इस प्रकार धमकी दिए जाने के मामले के प्रकाश में आने के बाद सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है।इस खबर ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा के रख दी है।बताया जाता है कि मुख्यमंत्री को इस तरह से सोशल प्लेटफॉर्म पर धमकी देने वाला मानसिक विक्षिप्त भी हो सकता है।वैसे धर्मेंद्र कुमार पांडे नामक यह व्यक्ति दिनारा थाना क्षेत्र के ही तोड़ा गांव के रहने वाला बताया जाता है।पुलिस द्वारा मामले को दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

You may have missed