सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट सरदार पटेल भवन का मेन गेट गिरा,सिपाही घायल

पटना।अनलॉक वन के शुरुआत होने के बाद प्रदेश में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं।पटना से यह खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट समझा जाने वाला सरदार पटेल भवन का मेन गेट अचानक गिर गया। जिससे एक सिपाही के घायल होने की खबर है।बताया जाता है कि बगल से नाला निर्माण के कार्य के वजह से उत्पन्न व्यवधान के वजह से मेन गेट गिर गया। घायल सिपाही का इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि गत 3 सितंबर 19 को भी सरदार पटेल भवन के एक कमरे का फॉल सीलिंग गिर गया था।मगर किसी नुकसान की सूचना नहीं थी। प्राप्त खबरों के अनुसार पुलिस मुख्यालय का बड़ा सा गेट एक सिपाही के ऊपर गिर गया है

जिसके कारण सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।बताया जाता है कि आज अचानक सरदार पटेल भवन का एक गेट टूटकर सिपाही के ऊपर गिर गया जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल सिपाही को शीघ्रता के साथ नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जहां उसकी समुचित इलाज जारी है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदार पटेल भवन से सटे नाला के निर्माण के कारण उत्पन्न त्रुटि से मेन गेट के गिरने की बात कही जा रही है।ज्ञातव्य हो कि सरदार पटेल भवन शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बेली रोड में अवस्थित हैं।सरदार पटेल भवन में बिहार के बड़े आईपीएस अधिकारियों का कक्ष कार्यालय स्थापित है। बिहार सरकार ने सरदार पटेल भवन का निर्माण बड़ी राशि खर्च करके बड़ी भव्यता के साथ करवाया है।