BIHAR : CM नीतीश भी हुए कोरोना संक्रमित, सीएमओ ने दी जानकारी
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है। दोनों डिप्टी सीएम व कई मंत्री के संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम आइसोलेशन में हैं। इसकी जानकारी सीएमओ की ओर से सोमवार की शाम ट्वीट कर दी गई।


गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम आवास में भी एक साथ कई लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बगल में एक दूसरा आवास तैयार किया जा रहा था, जहां पर उनके रहने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन उसके ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संक्रमित होने की सूचना दी गई है।
बताते चलें कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लागू किया है। रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू है। स्कूल-कॉलेज-कोचिंग बंद कर दिए गए हैं। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम किया जा रहा है।

