बिहार में CM नीतीश ने किया लोगों को अलर्ट, बोले-लापरवाही करियेगा तो भारी पड़ेगा

पटना। देश में ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामले को देखकर तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। बिहार सरकार भी इसे लेकर अलर्ट मोड में आ चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खुद कहा कि तीसरी लहर की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो लोग भी इसे लापरवाही से ले रहे हैं, वह गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। बता दे की जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयार खड़े हैं। बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। लेकिन लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। तीसरी लहर की आशंका इसलिए बढ़ गई है क्योंकि ओमिक्रोन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में जिस तरह नए वेरिएंट के केस मिल रहे हैं। उसके बाद अब ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नए वेरिएंट से बचाव को लेकर पूरी तैयारी रखने के निर्देश दे चुके है। साथ ही नीतीश ने खास तौर पर विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने और उनके टेस्ट में नए वेरिएंट ओमिक्रोन की जांच जरूर करने के लिए भी कहा है। बता दें बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी ओमीक्रोन को लेकर सभी जिलों को जरूरी निर्देश-पत्र भेजे गए हैं। इसमें साफ तौर से कहा गया है कि कोरोना टेस्ट में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। सभी आरटीपीसीआर लैब को खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि प्रदेश में जितने भी आरटीपीसीआर लैब हैं वे ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करते रहेंगे।

About Post Author

You may have missed