समाज सुधार अभियान का पाखंड कर निष्फल यात्रा पर निकल रहे सीएम नीतीश : राजेश राठौड़

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान को बिहार कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने अनंत काल तक चलने वाली निष्फल यात्रा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने असफल प्रयोगों के माध्यम से बिहार को बर्बादी के उस पायदान पर पहुंचा चुके हैं कि अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपने किए गए गलतियों को ठीक कैसे करें, इसलिए वे समाज सुधार अभियान का पाखंड करते हुए निष्फल यात्रा पर निकल प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार लगभग सभी क्षेत्रों में सबसे अंतिम पायदान में है। मगर इसकी चिंता छोड़कर प्रदेश के मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज तो सुधरा हुआ ही है सरकार को सुधारने की जरूरत है क्योंकि बिहार सरकार सभी मामलों में फिसड्डी साबित हो चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत नागरिक सुविधाओं वाले क्षेत्रों में नीतीश सरकार को शून्य अंक हासिल हुआ है। जिसे सीएम नीतीश कुमार भली-भांति समझ चुके हैं कि बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटने वाला नहीं है। अफसरशाही अनियंत्रित हो चुकी हैं। ऐसे में एक ही विकल्प है कि समाज सुधार के नाम पर आंखों में पट्टी बांधकर सरकार चलाई जाए।
राजेश राठौड़ ने कहा है कि सीएम नीतीश यात्रा के क्रम में भागलपुर जाते हैं। नतीजा के तौर पर वहां से प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े सृजन घोटाला को अंजाम दिया जाता है। मुजफ्फरपुर जाते हैं तो वह बालिका गृह महापाप हो जाता है। इसी तरह जिन-जिन जिलों में सीएम नीतीश कुमार यात्रा करने जाते हैं। वहां-वहां सरकार के सुशासन के दावों के ढोल फट जाती है।
