राजद के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंसे हुए हैं सीएम नीतीश, मार्च में ही छोड़ेंगे कुर्सी : विजय सिन्हा

  • विजय सिन्हा का बड़ा दावा, बोले- नए सीएम तेजस्वी यादव के लिए खरीदा जा रहा जेट और हेलीकॉप्टर

पटना। बिहार सरकार द्वारा दो विमानों के खरीदने के फैसले को लेकर सियासत तेज है। बीजेपी इसे फिजूलखर्ची बता रही है। अब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस फैसले को लेकर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस गए हैं। विजय सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन कभी अपने सुविधा के लिए कुछ नहीं खरीदा, फिर अब ऐसा क्या हो गया कि नीतीश कुमार को यह खऱीदी करनी पड़ रही है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार के पास पहले से ही दो विमान मौजूद है। जिनको मैंटेनेंस करने की ही जरुरत है। जबकि बिहार के कई परिवार आज भी गरीबी की जीवन जी रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि हकीकत यह है यह खरीदी बिहार के सुपर सीएम के लिए की जा रही है। सुपर सीएम के पापा और नीतीश जी के बड़े भाई के दवाब में सारे फैसले लिए जा रहे हैं। नीतीश कुमार जी लालू यादव के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं। उन्हें प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब दिखाया गया है। विजय सिन्हा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी यह समझ रहे हैं कि वह 2025 तक बने रहेंगे। ऐसा नहीं है, मार्च तक उन्हें अपनी कुर्सी छोड़नी होगी। इसके लिए राजद ने पूरी स्क्रिप्ट लिख ली है। जो विमान खरीदे जाएंगे, उसका फायदा सिर्फ सुपर सीएम द्वारा उठाया जाएगा।
हमेशा पिकनिक मनाने को ही यात्रा पर निकलते हैं मुख्यमंत्री, हिम्मत हैं तो शराब पीड़ित परिवारों से करें मुलाकात
वहीं विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश द्वारा आगामी 5 जनवरी से यात्रा पर निकलने वाले सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमेशा पिकनिक मनाने के लिए यात्रा और निकलते हैं। यदि उनके अंदर सही में ताकत और हिम्मत हैं तो राज्य के अंदर शराब पीड़ित परिवार ,अपराध से पीड़ित परिवार के लोगो से जाकर मुलाक़ात करें। लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग साथ आए हैं इसलिए ऐसा हो रहा है। जिस पर विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री आज दर्द बता रहें हैं कि एक साथ आने से ऐसा हो रहा है तो उन्हें एक साथ होने के लिए कहा किसने था। इस उदेश्य कि पूर्ति के लिए वो उनके साथ गए हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए राजद के साथ गए हैं।

About Post Author

You may have missed