PATNA : नौबतपुर में इंजीनियरिंग का छात्र और उसका दोस्त को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार, 20 कार्टन शराब जब्त

पटना। राजधानी पटना में नौबतपुर पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र और उसके दोस्त को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। वह गुरुवार की सुबह कार से औरंगाबाद से आया था। पटना AIIMS के पास शराब की डिलीवरी देनी थी। लेकिन, पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। उसके पास छात्र के पास से 20 कार्टन से अधिक शराब जब्त किए हैं। दोनों गुरुवार को कार से पटना के जगदेव पथ निवासी गौरव आनंद अपने दोस्त राहुल कुमार के साथ गाड़ी भरकर शराब की डिलीवरी करने जा रहा था। दोनों ने औरंगाबाद से विदेशी शराब की खेप ली थी। यह दोनों नौबतपुर नहर रोड के नजदीक पहुंचे पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक जाल बिछाया और कार में शराब सहित दोनों तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि गौरव आनंद इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का एग्जाम दे चुका है। रिजल्ट अब तक नहीं आया है। एग्जाम देने के बद से वह शराब का तस्करी कर रहा था। नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से शराब तस्करी से संबंधित मामले में गहन पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed