आईजीआईएमएस में 50 बेड के आईसीयू का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, यहां सिर्फ कोरोना मरीजों का होगा इलाज

पटना। बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में 50 बेड के आईसीयू का उद्घाटन किया। यहां सिर्फ कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल के अन्य मरीजों का न ही आने दिया जाएगा व न रास्ता होगा।

गुरुवार को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 50 बेड के आईसीयू के उद्घाटन से पहले सीएम नीतीश ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी ली। इसके बाद सीएम ने आईसीयू का उद्घाटन किया। बताया जाता है कि इस आईसीयू में सिर्फ कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीज भर्ती होंगे। यह वैसे मरीज होंगे, जिन्हें बेड के अभाव में पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स से रेफर किया गया होगा। ये सभी अति गंभीर श्रेणी के मरीज होंगे।
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिक्षक मनीष मंडल ने इसपर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इसकी व्यवस्था होने के बाद अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज और भी अच्छे से हो सकेगा। जानकारी मिली है कि इसके लिए आईजीआईएमएस प्रशासन तैयारी कर रही है. गंभीर मरीजों की भर्ती के लिए यहां 30 आईसीयू व 15 एचडीयू सुरक्षित किए जाएंगे। इन बेडों पर केवल कोविड के गंभीर मरीज ही भर्ती होंगे।
सीएम नीतीश ने कहा कि लोग कोरोना की जांच कराएं व जो पैमाने पर फिट बैठते हैं वे वैक्सीन भी जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति पर सरकार की नजर है। इसको लेकर 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।