सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने जदयू नेताओं के साथ की बैठक, 28 को दिल्ली रवाना होंगे नीतीश
पटना। बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के बड़े नेताओं और कई पदाधिकारी के साथ एक मीटिंग की। बता दे कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होनी है इसके लिए सीएम नीतीश 28 दिसंबर को दिल्ली रवाना होंगे दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने बुधवार को सीएम आवास पर जदयू के मुख्य नेताओं के साथ आगामी रणनीति को लेकर मीटिंग की है। नीतीश कुमार जेडीयू के विधायक पर विधान पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक की है। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ अपने कैबिनेट के दो मंत्री भी मौजूद थे। ऐसी सूचना आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 दिसंबर को दिल्ली रवाना हो सकते हैं। 28 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है वही 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और उसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली रवाना हो सकते हैं। इस बैठक में ललन सिंह भी शामिल होंगे। ऐसे में इस बैठक से ठीक पहले नीतीश कुमार अपने विधायक और विधान पार्षद से मुलाक़ात कर उनकी भी राय विचार जानना चाहते हैं। लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के नेता को बुलावा भेजा है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। ऐसे में अब जदयू कार्यकर्ताओं को बड़े फैसले आने की उम्मीद है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार खुद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं। लेकिन अगर अति पिछड़ा पर दांव लगाया गया तो पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर या सांसद चंदेश्वर को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। बिहार की सियासत में पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा हो रही है कि ललन सिंह को जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। कहा जा रहा था कि 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार इसको लेकर निर्णय हो सकते हैं। ललन सिंह के ऊपर लालू के साथ मिलकर जेडीयू को तोड़ने के आरोप लग रहे थे।


