January 26, 2026

CM नीतीश से मिले LJP MP चंदन कुमार तो शिक्षा मंत्री से मिले CPI नेता कन्हैया कुमार, अटकलों का दौर जारी

पटना। बिहार में अब मुलाकातों की सियासत तेज हो गई है। सोमवार सुबह जहां लोक जनशक्ति पार्टी के नवादा से सांसद चंदन कुमार ने फूलों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, वहीं आज ही सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मंत्री अशोक चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इन मुलाकातों को औपचारिक बताया जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में इनकी मुलाकात की चर्चा तेज हो गई है।
फूल लेकर सीएम से मिलने पहुंचे लोजपा सांसद
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने लोजपा सांसद चंदन कुमार फूल लेकर पहुंचे। उन्होंने सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्हें लाल गुलाबों वाला बुके भेंट किया। इस मुलाकात की तस्वीरें तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हुईं और इसी के साथ चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। हालांकि इस बारे सफाई यह दी जा रही है कि सांसद चंदन सिंह विकास के मुद्दों को लेकर सीएम से मिलने गए थे। बता दें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ बयान देते हैं। ऐसे में उनके इकलौते विधायक राजकुमार सिंह द्वारा नीतीश कुमार की तारीफ किए जाने और अब नवादा से सांसद चंदन सिंह के मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
मंत्री अशोक चौधरी से मिलने पहुंचे कन्हैया


सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर आरोप लगा था कि पिछले एक दिसंबर को पटना में पार्टी के कार्यालय सचिव इंदु भूषण के साथ बदसलूकी की। पिछले दिनों हैदराबाद में सीपीआई की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पटना में की गई मारपीट की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद 110 सदस्यों में से तीन को छोड़कर सभी ने कन्हैया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया था। इस घटनाक्रम के बाद कन्हैया कुमार सोमवार को मंत्री अशोक चौधरी से मिलने पहुंच गए, जिसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कन्हैया के जदयू में शामिल होने की संभावनाओं पर जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि वह कम्युनिस्ट विचारधारा के नेता हैं। यदि वह अपनी विचारधारा को छोड़ने को तैयार हैं और जदयू की विचारधारा को अपनाते हैं तो उनका स्वागत है।

You may have missed