CM नीतीश जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं : उमेश कुशवाहा

पटना। बिहार के जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बेगूसराय का दौरा किया। इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बेगूसराय के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, लोकसभा प्रभारी अंजनी सिंह, मुख्य जिला प्रवक्ता संजय सिंह, राज्य परिषद सदस्य रीना चौधरी, साहेबपुर कमाल से जदयू प्रत्याशी रहे अमर कुमार सिंह समेत जिला कार्यकारिणी के सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रखंड-पंचायत के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बेगूसराय दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा का सर्वप्रथम सिमरिया एवं इसके उपरांत बीहट में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इसके उपरांत श्री कुशवाहा सुभाष चौक स्थित विष्णु ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


श्री कुशवाहा का अगला कार्यक्रम बगडोभ उच्च विद्यालय में आयोजित था, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मटिहानी के पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने केशावे पहुंचे। यहां उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया तथा प्रेस से भी बातचीत की।
अपने दौरे के क्रम में श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में न्याय के साथ विकास को संभव करके दिखाया। आज बिहार में दलित-महादलित, पिछड़े-अतिपिछड़े, अल्पसंख्यक-आदिवासी सभी एक समान समाज की मुख्यधारा में शामिल हैं। सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य तमाम क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे और इस दिशा में कार्य शुरू भी कर दिया गया है।
संगठन को लेकर श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और हर स्तर पर सामंजस्य बिठाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय समेत पूरे बिहार में जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की हार हुई, वहां जाकर वे बूथ से लेकर जिला स्तर तक के साथियों की बैठक करेंगे। ध्यातव्य है कि श्री कुशवाहा ने आज भी जिला कार्यकारिणी, प्रखंड अध्यक्षों एवं जिले के अन्य महत्वपूर्ण साथियों के साथ बैठक की।

About Post Author

You may have missed