काले कारनामों को ढकने के लिए काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर रहे राजद के लोग : प्रभाकर मिश्र

- काले कपड़ों से नहीं छुप सकते कारनामें, राजनीतिक पार्टी नहीं, एक गिरोह नाम है राजद
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने बिहार विधान मंडल परिसर में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर रहे राजद विधायकों पर जोरदार हमला किया और कहा कि राजद अपने शासनकाल में किये काले कारनामों के लिए जाना जाता है। उन काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए ही राजद के विधायक विधानमंडल परिसर में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये काले कपड़े राजद के शासनकाल के काले दिनों की याद दिलाते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 2005 के पहले सबकुछ काला ही था। हर तरफ अव्यवस्था और अराजकता था। गरीबों की सुननेवाला कोई नहीं था। ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ वाली कहावत चरितार्थ होती थी। दबंगों और माफिया का हर क्षेत्र में दबदबा था। श्री मिश्र ने कहा कि जो काले कारनामों के उस्ताद हैं, वे आज काले कपड़े में दिख रहे हैं। लेकिन, काले कपड़े पहने से इनकी काली करतूतें छुप नहीं सकती। चारा घोटाले में पिता जेल गये थे, अब लैंड फॉर जॉब मामले में पूरी फैमिली जेल को जेल जाने की बारी है। जैसी करनी वैसी भरनी। राजद असल में कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, एक गिरोह का नाम है। जिसमें लाठीबाज और बंदूकबाज से लेकर गालीबाज तक हैं। सबके हिस्से के काम बांट दिए गये हैं, कोई लाठी पटकता है, तो कोई लोकतंत्र के मंदिर में अमर्यादित शब्द और भाषा का इस्तेमाल करता है। लेकिन, अपनी करनी के लिए भरनी तो करनी ही पड़ती है। चारा घोटाला में लालू भी भरे और अब नौकरी के बदले जमीन हड़प लेने के मामले में लालू के साथ उनके परिवार के लोग भी भरेंगे, साथ ही सदन में भाई बीरेंद्र जैसे राजद नेताओं को भी अपनी अमर्यादित भाषा और शब्द के लिए बहुत कुछ भरना पड़ेगा।
