शेखपुरा में शादी समारोह में निमंत्रण विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, चाचा-भतीजा को बेरहमी से पीटा
शेखपुरा। शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनहेसा गांव में एक शादी समारोह के निमंत्रण को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में एक ही परिवार के चाचा और भतीजे को लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया। घटना में कृष्ण मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना बुधवार देर रात की है। गांव के नागो मांझी की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान पारिवारिक रंजिश के चलते नागो मांझी ने अपने गोतिया (रिश्तेदार) कृष्ण मांझी को विवाह समारोह में आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया। यही बात दोनों पक्षों के बीच विवाद की जड़ बन गई। पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान नागो मांझी, पुष्कर मांझी और पप्पू मांझी ने मिलकर कृष्ण मांझी पर अचानक हमला बोल दिया। तीनों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से उन्हें बुरी तरह पीटा। जब कृष्ण मांझी का भतीजा धर्मेंद्र मांझी बीच-बचाव करने आया, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। दोनों को गंभीर हालत में ग्रामीणों ने किसी तरह छुड़ाया और आनन-फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कृष्ण मांझी को विशेष निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया है। ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है और लोग किसी भी अप्रिय घटना की आशंका से सहमे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि “घटना की सूचना मिली है, फिलहाल गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” गांव के वरिष्ठ नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। यह घटना सामाजिक ताने-बाने पर गहरा सवाल खड़ा करती है, जहां आपसी रिश्तों और समारोहों में व्यक्तिगत नाराजगी इस हद तक पहुंच रही है कि जानलेवा हमले हो रहे हैं। पुलिस की सतर्कता से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन और समाज दोनों को सजग रहने की आवश्यकता है।


