September 13, 2024

ट्रक चोरी का काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार , चोरी गया ट्रक का पार्ट्स और खगौल से चोरी गया एक ट्रक पकडाया 

फुलवारी शरीफ | बेउर थाने की पुलिस ने ट्रक चोरी कर काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है | कुछ दिनों पूर्व बेउर मोड़ के पास से एक दस चक्का ट्रक संख्या B R 44 G / 0194 चोरी हो गया था | इस मामले में तफ्शीश करते हुए बेउर थानेदार रंजन कुमार को सुचना मिली की बेउर मोड़ के एक गैराज में इस मामले में शामिल एक शातिर चोर छिपा है | बेऊर मोड़ के पास उत्तर साईड के एक गैराज से पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य प्रीतम पासवान पिता संजय प्रसाद को गिरफ्तार किया | प्रीतम पटना के हनुमान नगर 90 फीट को रोड का रहने वाला है | प्रीतम पासवान की निशानदेही पर हरनौत के न्यू नेशनल बॉडी बिल्डर गैराज में पुलिस टीम ने छापा मारा तो बेउर से  चोरी गया ट्रक का पार्ट्स और एक दूसरा ट्रक भी बरामद कर लिया गया | पुलिस ने यहां से रंजीत पासवान पिता अशोक पासवान ग्राम निवासी चेरन थाना हरनौत ज़िला नालंदा को गिरफ्तार किया | पूछताछ में चोर गिरोह के सद्स्यों ने बरामद ट्रक संख्या JH- 12 C / 4729 के बारे में  पुलिस को बताया कि खगोल रोड के सेंट कैरेंस स्कूल के पास  से दस चक्का ट्रक चुराया गया था |

बेउर थानेदार रंजन कुमार ने बताया की चोरी करके ट्रक को इस गिरोह के सदस्यों द्वारा हरनौत ले जाया गया और वहां नेशनल बौडी बिल्डिंग गैराज में काटा जा रहा था | पुलिस ने वहा से चोरी गया ट्रक का पार्ट्स और खगौल रोड से चोरी गया एक दूसरा ट्रक भी बरामद करते हुए दो शतिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस ने इनसे पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है | पुलिस टीम इस गिरोह के अन्य सद्स्यों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है |

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed