वायरल वीडियो: चिराग का इमोशनल कार्ड, जीजा जी की जीत..तेजस्वी की साफगोई से राजद की राह आसान..

पटना। कल देश के कई लोकसभा चुनाव क्षेत्र के साथ बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र जमुई,नवादा,औरंगाबाद तथा गया में मतदान होने वाले हैं। इसी बीच आज तेजस्वी यादव के मंच के समक्ष किंतु ‘मंच से दूर नीचे’ चिराग पासवान तथा उनकी मां को गाली-गलौज संबंधित वीडियो के वायरल होने से जमुई में मौजूदा समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।एक तरफ तो चिराग समर्थकों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि यह जंगलराज की आगाज है। यह राजद की फितरत है।मगर दूसरी ओर राजद समर्थकों का कहना है कि यह एक प्लान किया हुआ इमोशनल कार्ड है। दरअसल चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती जमुई से चुनाव हार रहे हैं। इसलिए जानबूझकर मंच के नीचे पब्लिक के बीच नुमाइंदे खड़े करके इस प्रकार के अभद्र वीडियो को शूट करवरकर वायरल कराया जा रहा है। ताकि चिराग के जीजा जी अरुण भारती के पक्ष में कल मतदान का प्रतिशत इमोशनल आधार पर बढ़ाया जा सके। इस वीडियो को लेकर चिराग पासवान ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि वह तेजस्वी यादव की माता राबड़ी देवी को माँ तथा मीसा को बहन मानते हैं। इसलिए उक्त वायरल वीडियो को देखकर उन्हें बेहद दुख हुआ कि ऐसे प्रकरण के बावजूद तेजस्वी यादव चुप खड़े रहे।वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर अपना बयान दिया कि यह वीडियो भीड़ में शामिल किसी पब्लिक का है। जिससे उनका तथा मंच में उपस्थित किसी अन्य नेता का कोई सरोकार नहीं था।उन्होंने कहा कि ऐसा वीडियो कोई भी बनाकर वायरल कर सकता है। इसमें भला वे कर सकते हैं। इस वीडियो को लेकर दोनों ओर से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डिजिटल लड़ाई छिड़ गई है। चिराग पासवान के दूसरे बहनोई अनिल कुमार साधु,जो राजद में हैं,वे तेजस्वी यादव के पक्ष में खुलकर उतर गए हैं। वीडियो को देखकर यह तो साफ पता चलता है की गालियां मंच से नहीं दी गई। अपितु मंच के समक्ष जो पब्लिक भाषण सुन रही थी। उनके बीच किसी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय हरकत की गई है। बाद में वीडियो को वायरल कर दिया गया है। इस वीडियो के वायरल होने से जमुई में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के उम्मीदवार तथा उनके बहनोई अरुण भारती के पक्ष में आंशिक इमोशनल लहर उत्पन्न हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने जिस परिपक्वता से इस वायरल वीडियो को लेकर अपना क्लियर स्टेटमेंट दिया है।वह उनकी पार्टी की उम्मीदवार अर्चना रविदास के पक्ष में एक मजबूत फैक्टर साबित हो सकता है। सूत्रों के अनुसार यह उम्मीद जताई जा रहे थे कि इस वीडियो के वायरल होने तथा चिराग पासवान के वक्तव्य के सामने आने के उपरांत तेजस्वी यादव बैक फुट पर आ जाएंगे तथा माफी मांगने लगेंगे। जिससे जनता के बीच इस वायरल वीडियो की प्रासंगिकता को लेकर कुछ ना कुछ कंफ्यूजन जरूर उभर जाता। मगर उम्मीद के विरुद्ध तेजस्वी यादव ने बेहद क्लियर स्टेटमेंट देते हुए वायरल वीडियो को लेकर खड़े होने वाले तूफान को पहले ही ठंडा कर दिया। राजद के समर्थक इसे चिराग पासवान का इमोशनल कार्ड बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान के समर्थक इस वीडियो को राजद की संस्कृति बता रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो का कल मतदान पर क्या असर होगा। यह मतगणना के दिन परिणाम आने के बाद पता चलेगा।बहरहाल चारों सीट पर जमकर एनडीए तथा इंडिया एलाइंस के उम्मीदवारों के बीच टक्कर जारी है।

About Post Author

You may have missed