January 31, 2026

लोजपा (रा) पर रालोजपा का बड़ा आरोप,पार्टी प्रवक्ता बोले- एनडीए के विरोध की तैयारी कर रहे चिराग पासवान

पटना। रालोजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने सोमवार को कहा की जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है तब से लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान के सूर और सियासी अंदाज बगावत के संकेत दे रहे हैं। चंदन सिंह ने कहा है कि आज उनके द्वारा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया जाना इसी बात का संकेत है चंदन सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र बीते लोकसभा चुनाव में लोजपा द्वारा जीते गए क्षेत्र के अलावा भाजपा और जदयू द्वारा जीती सीटें हैं उन्होंने कहा कि चिराग का यह कदम खास तौर पर भाजपा को सचेत करने जैसा तथा रालोजपा को एनडीए में नहीं मानने जैसा है जिसका हमारी पार्टी विरोध करती है। उन्होंने मांग की है कि समय रहते भाजपा को इस बात की गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाना चाहिए क्योंकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि चिराग पासवान इंडिया गठबंधन के लिए एनडीए में रहते हुए काम कर रहे हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि पिछली बार जीती 6 सीटें में से 5 सीट पर हमारा दवा है। क्योंकि यहां के सांसद हमारे साथ विभाजन के वक्त आए थे। इस बार भी हमारी पार्टी ही इन क्षेत्रों से लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

You may have missed