October 28, 2025

खगड़िया पहुंचकर चिराग पासवान ने किया मतदान, कहा- लोकतंत्र के महापर्व में लोग वोट डालकर करेंगे योगदान

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने गृह जिला खगड़िया के अलौली विधानसभा अंतर्गत शहरबन्नी स्थित मध्य विद्यालय बेलाही के बूथ नंबर 8 पर मतदान किये। मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है और ऐसे में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इस महापर्व पर में अपना योगदान दें। अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह हर भारतीयों की जिम्मेदारी है, बाहर निकलें। इस बार हमलोग उम्मीद करते हैं कि मत- प्रतिशत भी ज्यादा रहेगा पिछली बार से भी ज्यादा होगा और हर कोई अपना अपना योगदान इस महापर्व में देगा। पत्रकारों द्वारा पूछा गया सवाल आप यहां पर नेता बनकर आए हैं या बेटा बनकर, आपका यहां पर घर है, इसपर चिराग पासवान ने कहा कि मैं बेटा बनकर यहां पर आया हूं। हर किसी से यहां पर मेरा परिचय है, हर कोई हमारे रिश्ते में हैं ,तो मैं यहां सिर्फ एक बेटा, भाई, भतीजा बनकर आया हूं।

You may have missed