September 10, 2025

चिराग की ‘हां या ना’ का इंतजार आज तक,दिल्ली में जुटें भाजपा जदयू के दिग्गज,किसी भी वक्त ऐलान

पटना/नई दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जदयू तथा भाजपा के बीच सीटों के तालमेल को फाइनल टच देने के लिए भाजपा के सभी दिग्गज नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं जदयू के भी सांसद ललन सिंह समेत अन्य महत्त्वपूर्ण नेता भी आज दिल्ली निकल गए है।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा तथा जदयू के बीच आज नई दिल्ली में सीटों के बंटवारे का अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।अगर लोजपा साथ रहती है तो ठीक,नहीं तो भाजपा- जदयू आपस में सीटें बांट लेंगे।बताया जाता है कि प्रथम चरण की अधिसूचना की तिथि जारी होने के बाद जदयू और भाजपा दोनों ही जल्द से जल्द प्रत्याशी का ऐलान करने के लिए भारी दबाव से गुजर रहे हैं।पार्टी के अंदर ही नहीं बल्कि पूरे गठबंधन में दबाव की राजनीति हो रही है।भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सुशील मोदी तथा मंगल पांडेय को दिल्ली बुलाया है। दोनों ही नेता पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। इसके पूर्व कल संगठन महामंत्री नागेंद्र जी तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। भाजपा के द्वारा आज सीटों के तालमेल को फाइनल टच दे दिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराग पासवान से आज दोपहर तक भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बात करके उनका अंतिम निर्णय जान लेगा।अगर एनडीए के साथ में आती है तो पूर्व से बने फार्मूले के आधार पर ही जितनी सीटें ऑफर की गई थी,उतनी सीटें मिलेंगी।अगर लोजपा एनडीए से बाहर आने का फैसला लेती है।तो उसे पेशकश की गई सीटें भाजपा तथा जदयू आपस में बाटेंगे।ऐसे में जदयू के साथ जीतन राम मांझी भी हैं। इसलिए जदयू के खाते में अधिक सीटें जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। एनडीए का सूत्रों का दावा है कि चिराग पासवान एनडीए में बने रहेंगे। लेकिन आज तक ही उनके निर्णय का इंतजार किया जा सकेगा।अगर आज चिराग पासवान ने अपने पत्ते नहीं खोले तो भाजपा-जदयू लोजपा के बगैर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर देगी।

You may have missed