किशनगंज मे नकली पासपोर्ट के साथ चीनी नागरिक गिरफ्तार, गहन जांच के बाद एसएसबी ने पकड़ा
किशनगंज। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को चीनी नागरिक होने के संदेह पर गिरफ्तार किया है। किशनगंज से सटे पानी टंकी में एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई बुधवार की शाम की गई है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से पहचान पत्र के रूप में सिर्फ भारतीय पासपोर्ट मिला है, जो फर्जी बताया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्ति यात्री वाहन में सवार होकर नेपाल से कांकड़भिट्ठा-पानी टंकी के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान नाका पर जांच में तैनात एसएसबी बीआईटी कर्मियों ने वाहन को रोक जांच किया। देखने में चाइनीज लगने वाले व्यक्ति से जांच कर्मियों द्वारा बातचीत में उसने अपना नाम गोम्बो तमांग, पिता नीमा तमांग, पता गांधी रोड, नबीन ग्राम, दार्जिलिंग, (पश्चिम बंगाल) बताया। मगर उसने पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट दिखाया तो उसमें बताए गए नाम उसके पासपोर्ट में उल्लिखित नामों से मेल नहीं हो रहे थे। उसके पास अपनी पहचान के समर्थन में कोई अन्य आईडी नहीं थी। इसलिए, उस संदिग्ध व्यक्ति को बीओपी मुख्यालय पानी टंकी लाया गया और सभी सहयोगी एजेंसियों को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया। पासपोर्ट की प्रमाणिकता की पुष्टि करने के लिए एसपी दार्जिलिंग और स्थानीय पुलिस ने इलाके में पूछताछ की। फिर पुष्टि हुई कि ऐसा कोई व्यक्ति पासपोर्ट में उल्लिखित, क्षेत्र में नहीं रहता है। पासपोर्ट फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया है, जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त भारतीय पासपोर्ट और उससे संबंधित अन्य वस्तुओं के साथ खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, पकड़े गए संदिग्ध को पुलिस आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी कोर्ट पेशी के लिए भेज दिया गया है।


