भागलपुर में मिड-डे-मील के चावल में कीड़ा निकलने पर स्कूल में बच्चों का हंगामा, भोजन को करवाया गया नष्ट

जगदीशपुर। भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के सतघरा मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने की घटना सामने आई है। भोजन में कीड़ा देखते ही बच्चों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की शिकायत पर शिक्षकों ने जब भोजन की जांच की तो शिकायत सही निकली। इसके बाद शिक्षकों ने तत्काल भोजन में कीड़ा निकलने की जानकारी आपूर्तिकर्ता एजेंसी बाल विकास एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के प्रबंधन को दी और फिर भोजन को नष्ट करवाया। प्रधानाध्यापक आनंद मुकेश के अनुसार एजेंसी द्वारा बच्चों को जो भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है वो गुणवत्तापूर्ण नहीं होता है। कभी पानी जैसी दाल होती है, तो कभी भोजन से बदबू आती है। यहां तक कि फल ऐसा उपलब्ध कराया जाता है, जो बच्चे खाने से मना कर देते हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी और मार्च माह में भी भोजन में दुर्गंध आने की शिकायत संस्था से की गई थी। शिकायत करने के बाद भोजन की गुणवत्ता में सुधार भी हुआ था, पर ये तीसरी बार फिर ऐसी घटना हुई है जब भोजन में कीड़ा निकला है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि उनकी मांग बस इतनी है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए, ताकि बच्चों की सेहत पर बुरा असर न पड़े।

वहीं, भोजन में कीड़ा निकलने के मामले में संस्था के प्रबंधक कैलाश यादव ने कहा कि भोजन बनाने में साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है। फिर भी भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत आई है तो जांच की जाएगी कि गलती कहां हुई है। मामले में जानकारी के लिए एमडीएम आरपी से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया पर बात नहीं हो पाई, जबकि बीईओ ने फोन ही रिसीव नहीं किया। दूसरी ओर, प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जिले के विद्यालयों को दोपहर भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी बाल विकास एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के समक्ष विभाग नतमस्तक है। विभाग जितनी सक्रियता और तत्परता प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध दंडात्मक और दमनात्मक कारवाई में दिखाता है, उसका दसवां अंश भी एनजीओ के भोजन के प्रति दिखलाना प्रारंभ करे तो काफी संख्या में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्राप्त होगा।

About Post Author

You may have missed