PATNA : प्रेमालोक स्कूल में क्रिसमस के मौके पर किड्स कार्निवल में बच्चों ने मचाया धमाल

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के संपतचक बैरिया में मां शारदापुरम स्थित प्रेमलोक मिशन स्कूल में क्रिसमस के मौके पर क्लास नर्सरी से पांचवीं तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किड्स कार्निवल कार्यक्रम में अपने नृत्य संगीत से जमकर धमाल मचाया। वर्ग नर्सरी से पाँचवी कक्षा तक के बाल समूहों ने रंगा रंग कार्यक्रम को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। सांता क्लॉज ने टाफी बांटकर बच्चों के साथ खुशियां बांटी। बच्चों के द्वारा इस मनमोहक कार्यक्रम पेश किए जाने को लेकर सबों ने तालियों से उनका हौसला अफजाई किया। पूरे कार्यक्रम में क्लास 5 की रश्मि कुमारी एवं क्लास फोर की मन्नत ने उद्घघोषिका के रूप में अपना ध्यान आकृष्ट कराया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संपतचक नगर परिषद के नवनिर्वाचित उप मुख्य पार्षद निशा कुमारी, स्थानीय बैरिया कर्णपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार एवं विद्यालय निदेशक गुरु प्रेम ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपमुख्य पार्षद निशा कुमारी ने बच्चों से खूब पढ़ने और मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बलबूते ही अपना भविष्य संवार सकते हैं। पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्रकाश जीवन में नहीं फैलता है। गुरु प्रेमजी संपतचक में प्रेमालोक मिशन स्कूल के जरिए हर तबके के लोगों के बीच शिक्षा कि रौशनी फैलाने का काम वर्षों से कर रहे हैं। इस बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राधानाचार्या, उप-प्राचार्या, शिक्षक-अभिभावक गण सभी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed