PATNA : प्रेमालोक मिशन स्कूल में आयोजित श्रावण महोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

पटना। रक्षाबंधन के पूर्व संध्या के पावन अवसर पर संपतचक बैरिया के प्रेमालोक मिशन स्कूल के प्राकृतिक सौंदर्य से भरे परिसर में पवित्र सावन मास के प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सौंदर्य को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य श्रावण महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक गुरु प्रेम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने वाले श्रावण महोत्सव में नर्सरी से छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक नृत्य-संगीत से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की श्रावणमास पर आयोजित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति अद्भुत थी। वही इस अवसर पर सावन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। प्राचार्या महोदया डॉ। साधना कुमारी शर्मा, उपप्राचार्या डॉ। चाँदनी सिंह एव गुरुदेव प्रेम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। बता दे की मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में आयंस, दक्ष सिंह, प्रत्युस कुमार, याशिका मेहता, याशिका सिंह, अनुष्का कुमारी, नन्दनी कुमारी, शिवांस मौर्या, सिद्धी कुमारी, मुन्नी कुमारी, अंश वेद, अंशिका, जयेश, देवास, श्रेयशी, मान्सी, रिमझीम, अथर्व, अभीनय राज, अभिनव जयशवाल, शिवा कुमार, सत्यम प्रत्युश, यशस्वी माही, शिवांस गौरव, आतीक, मनस्वी, देव योगेश, आदित्य, दर्पण, तजय शिवम, आराध्या, अर्पिता, राधिका, मोहित, आर्यण सिंहा, यूवाण, शिवराज, आदित्य, अभिराज, वैष्णवी, शिवम सैनी एवं अर्पिता, खुशी, खुशीर प्रिया, सिमरन एवं अर्चित, सौर्या, दिपाजली, आराध्या, शिवम, ऋतिका, आयुष राज, सुप्रिया, मयंक, अनुष्का, प्रियांशु, शालिनी, अंश राज, अनोखी एवं आरती, अक्षरा, रश्मि, मनी, हार्दिक, आर्यण, उज्जवल, प्रियान्शु, सम्यक एवं सात्विक, आयुशी रंजन, रागिनी, शिवानी भारती, अनुष्का, कोमल, स्नेहा आदि ने खूब मनोरंजन किया।

You may have missed