November 14, 2025

समस्तीपुर में चोरी के शक में बच्चे की खंभे में बांधकर पिटाई, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

समस्तीपुर । जिले में नौ साल के बच्चे को बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की गई फिर उसके बाद धूप में हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया। पिटाई करने में किराना दुकानदार और उसका बेटा भी शामिल है।

बच्चे की पिटाई का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि अमृतवर्षा नहीं करता है। बच्चे की पिटाई का यह वीडियो समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के दाथ गांव है।

नौ साल का बच्चा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का छात्र हैं जो अपने क्लास में पढ़ाई कर रहा था। तभी अचानक किराना व्यवसायी प्रभात मिश्रा स्कूल पहुंचा और बच्चे को घसीटकर साथ ले गया। उसके दुकान में किसी ने चोरी कर ली थी जिसका शक नौ साल के बच्चे पर कर रहा था।

स्कूल से बच्चे को पीटते हुए उसे दुकान के पास लाया जहां चोरी के संबंध में पूछताछ की। बच्चे ने इनकार कर दिया। लेकिन दुकान इस बात को मानने को तैयार नहीं था।

दुकान के पास बिजली खंभे में बच्चे के दोनों हाथ पैर को बांध दिया और लाठी डंडे से पिटाई की। इस दौरान उसके बेटे ने भी उसकी पिटाई की। इसके बाद बच्चे को धूप में हाथ पैर बांधकर उसे छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना हसनपुर थाने को दी जिसके बाद चौकीदार मो. शकील मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जब इसकी जानकारी आरोपी को लगी तो उसने बच्चे को छोड़ दिया। लेकिन मासूम की पिटाई करने वालों पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

इस घटना के संबंध में हसनपुर के थानाध्यक्ष व रोसड़ा डीएसपी शहरियार अख्तर ने बताया कि मामले की शिकायत अब तक नहीं की गई है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed