PATNA : धनरूआ में करंट लगने से 9 वर्ष के बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

धनरुआ। पटना के धनरूआ के पभेड़ी मोड़ के नजदीक बिजली के पोल में सटने से करंट लगकर बुधवार को एक बच्चे की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल बच्चे के दाह संस्कार के लिए 23,000 एवं 4 लाख रूपये देने की घोषणा की है। इसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अंकित कुमार 9 वर्ष अपने नाना के घर पभेड़ी मोड़ पर रहकर पढ़ाई लिखाई करता था। बुधवार को वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में अचानक बिजली पोल के चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने बताया कि पोल में 11,000 का करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके कारण अंकित कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग उग्र हो गए और पटना-गया मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। सूचना मिलते ही धनरूआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल बच्चे के दांह संस्कार के लिए 23000 रूपये नगद भुगतान करने के बाद 4 लाख रुपए की घोषणा कर लोगों को शांत कराया। मुआवजा की घोषणा के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म कर दिया।

About Post Author

You may have missed