बेलछी : मुखिया प्रत्याशी मुन्ना सिंह का जनसंपर्क अभियान, सैंकड़ों लोग चले पैदल, मतदाता बोले- पंचायत सरकार भवन की सौगात दिलाने का किया कार्य
पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 10वां चरण में होने जा रहे 8 दिसंबर को चुनाव के प्रचार का शोर सोमवार को थम होगा और इस चरण का चुनाव परिणाम 10 दिसंबर को आएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड अंतर्गत अंदौली-दरवेशपुरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी अभिमन्यु कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए सैंकड़ों लोगों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
मुन्ना सिंह के जनसंपर्क अभियान में खास यह रहा कि मतदाताओं को साधने के लिए जहां प्रत्याशी रोड शो कर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगाते दिखते हैं। वहीं उन्होंने पैदल ही दर्जनभर गांवों में पैदल जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की। उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में रहे लोग भी पैदल ही चलते दिखे और ‘मुन्ना सिंह जिंदाबाद, गांव का मुखिया कैसा हो मुन्ना सिंह जैसा हो, कोई नहीं है टक्कर में’ आदि नारे लगाते दिखे।


इस दौरान मतदाताओं का साथ भी उनके पक्ष में दिखा। मतदाता साथ में उनके साथ फोटो खिंचाने को आतुर दिखे। मतदाताओं ने कहा, मुन्ना सिंह स्वच्छ व ईमानदार छवि के उम्मीदवार हैं। अब तक उन पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने अपने मुखिया काल में इस पंचायत को पंचायत सरकार भवन की सौगात दिलाने का कार्य किया है, हालांकि वह अभी नवनिर्मित है। मतदाता कहते हैं कि पंचायत सरकार भवन जब कार्य करने लगेगा तो पंचायतवासियों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, इससे हम सबों को काफी राहत मिलेगी।
बता दें मुन्ना सिंह राजपूत समाज से आते हैं। उनका दावा है कि अपने पंचायत के विकास के आधार पर इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने पंचायत के विकास के लिए बिना कोई भेदभाव किए सभी जाति, धर्मों एवं वर्गों का ख्याल रखा है। इस बार उनका मुकाबला जवाहर पासवान से है। पिछले चुनाव में जवाहर पासवान दूसरे नंबर पर थे।

