January 1, 2026

जनता दरबार में चंपारण के युवक ने नल जल की शिकायत की तो भड़के मुख्यमंत्री, अधिकारियों को किया तलब

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता के दरबार कार्यक्रम में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना की शिकायत पहुंची। इसके बाद उन्होंने विभाग से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर जमकर क्लास लगाई। दरअसल पूर्वी चंपारण जिले से आए एक युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि हम जिस गांव से आए हैं वहां नल जल योजना पूरी तरीके से नहीं है। शिकायकर्ता ने कहा कि और जहां यह योजना काम करती है वहां भी 5 मिनट पानी चलने के बाद पानी पीला आने लगता है। ऐसा पानी आता है कि उसे पी भी नहीं सकते हैं। गांव में एक टंकी लगी है वो भी टूट चुकी है। सीएम नीतीश ने युवक की बात सुनने के बाद तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को कहा कि इधर आइए, इधर आइए। नल जल योजना का पंचायती वाला क्या कर रहा है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार निर्देश देते हुए कहा कि पीएचडी विभाग को फोन लगाया जाए। इसके बाद सीएम तुरंत इस पर एक्शन लेने का निर्देश देते हैं। सुपौल जिले से आए के व्यक्ति ने कहा कि तीन साल बीत जाने के बाद भी 100 से 150 घरों मे नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद सीएम ने एक अधिकारी को बुलाया और कहा कि देखिए 3 साल हो गए नल जल योजना को लेकिन अब तक काम नहीं हुआ। क्यों ऐसा हो रहा है? हम तो हमेशा कहते हैं कि इन सब चीजों पर ध्यान दीजिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, उर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु व मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण व अन्य विभाग से जुड़ी शिकायतें सुन रहे हैं।

You may have missed