मुख्यमंत्री ने अपने 18 वर्षों के शासनकल में बिहार के लिए क्या किया? विषेश राज्य का दर्जे मांगने पर चिराग ने नीतीश को दिखाया आइना

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पहुँचते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार के मौजुदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विषेश राज्य के दर्जे को लेकर कितने गम्भीर है, इस बात से स्पष्ट हो जायेगा की आज तक जितनी बार निति आयोग की बैठक हुई प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत विरोध को लेकर उस बैठक में जाना उन्होने स्वीकार नहीं किया। वहीं, एक औपचारिक मंच था जहां वे जाकर अपनी बात को रखते हुए विशेष राज्य की मांग को पूरा करा सकते थे। जब-जब मुख्यमंत्री जी विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते है अपनी कमजोरियों को भी दर्शाते है, आजादी के 75 वर्षो के बाद भी अगर कोई विशेष राज्य की मांग करता है तो वह उस राज्य के नेतृत्व की गलत नितियो को दर्शाता है। आगे चिराग ने कहा कि पिछले 33 सालो से सरकार चला रहे है, उसके बावजुद उन्होने क्या किया जो आज भी विशेष राज्य के दर्जे के मांग करनी पर रही हैं। 18 सालो से नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री रहे, अपने शासन काल में उन्होने कौन सी आर्थिक निति लाई? प्रदेश अगर आर्थिक उन्नति नहीं कर पाया तो मुख्य कारण है कि इनकी आर्थिक और सामाजिक नीति पुरी तरह विफल रही।

जिससे प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय सबसे कम रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की विफल नितियों के कारण ही उन्हे विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी पड रही है। वही चिराग मॉडल को लेकर मीडिया द्वारा पुछे गये सवालो का जवाब देते हुए कहा कि चिराग मॉडल जनभावनाओ का प्रतिबिम्ब है। मुझे खुशी है कि जनता ने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ का साथ दिया। जब-जब ये लोग चिराग मॉडल का जिक्र करते है तब-तब उनकी टीस सुनाई देती है। उन्होंने आगे कहा की 2020 के विधानसभा में बिहार की जनता ने इन्हे सिरे से नकारते हुए तीसरे नम्बर की पार्टी बना दी। जब आधे से ज्यादा प्रत्याशी उनके हार गये थे। उनकी जब-जब टीस सुनाई देती है तब-तब चिराग मॉडल की ताकत महसूस होती है, चिराग मॉडल जनता के आक्रोश को रिफलेक्ट करती है। वही राहुल के फलाइंग किस को लेकर चिराग ने कहा कि लोकसभा व संसद में मर्यादा होती है, उचित आचरण सदन के पटल पर होना बेहद जरूरी है। जब आप सदन में होते है तो आप एक आम नागरिक नहीं बल्कि, आप माननीय है लोकसभा और राज्यसभा के आप सांसद होते है, ऐसे में आप का आचरण देश की भावनाओ को रिफलेक्ट करती है और उसकी मर्यादा को बनाये रखना बेहद जरूरी है। चिराग ने कहा की लोकसभा में इस तरह का आचरण संसदीय मर्यादा के अनुकुल नहीं है।

You may have missed