November 20, 2025

जनता दरबार में गर्म हुए मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार की एक स्टूडेंट से हुई बहस, CM बोले- प्रवचन मत दो जाओ यहां से…

पटना। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पटना में ‘जनता के दरबार में मुख्‍यमंत्री’ कार्यक्रम में लोगों की समस्‍याएं सुन रहे। कार्यक्रम में दूर-दूर से आए लोग अपनी समस्याएं सुना रहे हैं। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, वित्त और श्रम संसाधन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई हो रही है। ज्यादातर मामले शिक्षा विभाग से जुड़े आ रहे हैं। वही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जुड़े मामले भी आये, जिसपर नीतीश कुमार ने कहा कि इसको ध्यान दीजिये। उन्‍होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रोत्‍साहन राशि नहीं मिलने की शिकायतें भी अधिक हैं।

इसके साथ साथ जनता दरबार में आए गोपालगंज के एक छात्र ने कहा कि उसे स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्र का कहना था कि पाटलिपुत्र विश्‍वविद्यालय में उसका तीन साल का कोर्स छह साल में भी पूरा नहीं हुआ। अधिकारी कहते हैं कि तुम्‍हें मुख्‍यमंत्री की वजह से ही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मैं तुम्‍हें अधिकारी के पास भेजता हूं, वे सारी बात समझ लेंगे। लेकिन इसके बाद भी छात्र अपनी बात बोलता ही जा रहा था। इस पर मुख्‍यमंत्री झल्‍ला गए। वे बोले- प्रवचन देने लगता है सब…हालांकि इसके तुरंत बाद उन्‍होंने अधिकारी को कहा कि इन शिकायतों को गंभीरता से सुनिए और छात्रों की परेशानी दूर कीजिए। उन्‍होंने कहा कि गोपालगंज से स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शिकायतें अधिक आ रही हैं। इसको देख लीजिए।

You may have missed