जहरीली शराब पर मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, बोले- 2016 के बाद मरने वालों को चार लाख की मिलेगी राशि

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि, हम जहरीली शराब से मरे लोगों के परिवारों को मुआवजा देंगे। सीएम रिलीफ फंड से परिवारों को मदद दी जाएगी। यह मदद 2016 के बाद से शराब से हुई सभी मौतों पर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट भी मांगी है। नीतीश कुमार ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से हमने शराबबंदी लागू किया। उसके बाद इसको लेकर निरंतर अभियान चलाते रहे हैं। इसके बाद आप जानते हैं कि कितना ज्यादा लोग शराब पीना छोड़ दिए। लेकिन इधर जो कुछ घटनाएं घट रही है। अभी कुछ दिन पहले और उसके बाद 2021 के लास्ट में घटना हुई। इसके बाद उसको लेकर हम लोग 2022 में अब लोगों के बीच गए भी। उसके बाद किधर जो घटना घटी है कि जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई है। ई बड़ा दुःखद बात है। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जब 2016 में हमने शराबबंदी लागू किया था वह तो उसके चलते हम लोगों ने कर दिया था कि जो भी गलत तरीके से शराब बचेगा उस से पर कार्रवाई की जाएगी। हम तो कहते ही थे कि पियोगे तो नुकसान होता ही है। जब जहरीला पीते हैं तो इसी के चलते मर जाते हैं तो बड़ा दुःखद होता है। इधर, फिर जो घटना हुई उसको देख कर मुझे बहुत खराब लगा और जब मुझे खराब लगा तो अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह काम करने का निर्णय लिया है। लोगों ने गलत किया है। मगर, फिर भी हमलोग उनके परिवार की मदद करेंगे।उनके परिवार के लोगों को सीएम रिलिफ फंड से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। ये मुआवजा 2016 से अभी तक जहरीली शराब के कारण मारे गए लोगों को परिजनों को मिलेगा। इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि 2016 से सभी जिलों में जितनी भी मौत हुई है। उनका आंकड़ा तैयार किया जाए। लिस्ट के अनुसार, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed