PATNA : बोरिंग रोड के राधा कृष्ण द्वारका मंदिर में भगवान कृष्ण के छठिहार पूजा का आयोजन, दही-हांडी का कार्यक्रम भी आयोजित

पटना। राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित राधा कृष्णा द्वारिका मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण को छठिहार, दही हाण्डी समारोह एवं भगवान कृष्णा झाँकी का अन्य आयोजन किया गया। राधा कृष्णा द्वारिका मंदिर के व्यवस्थापक सह सचिव रंजन यादव नवीन ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा की कृष्णा की पूजा लगातार जन्मोत्वस के दिन से ही छः दिन तक छठिहार पूजा मनाया जाता है। वही उन्होनें बताया की आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। पूरे मंदिर को रंग बिरंगे लाइटों से सजाया जाता है। वही मंदिर के अन्दर फूल-मालाओं की सुगंधित पुष्पों से सजावट किया जाता है। साथ ही मंदिर की सेविका प्रतिमा कुमारी यादव मंदिर को साफ सुथरा कर राधा कृष्ण समेत सभी देवी देवताओं की प्रतिमा को दूध शहद से स्नान कर नये वस्त्र धारण कराते हुए सम्पूर्ण श्रृंगार भी करेंगी। इस बार मनमोहक रथ की व्यवस्था की गई है।

जिसमें अनमोल कृष्ण एवं राधा रानी बन रथ पर सवार होंगी। इसे लेकर मुहल्ले में कई टीमें बनाई गई हैं। जो दही -हाण्डी कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम लगभग 5 बजे किया जाएगा। वही हवन-पूजन के बाद मंदिर समिति के तरफ से प्रसाद में माखन मिश्री, मालपुआ, खीर एवं कढ़ी – भात वितरण किया जाएगा। इन आयोजन को देखने शहर के विभिन्न जगहों से अपार भीड़ के साथ लोग सम्मिलित होने आते है। इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के अध्यक्ष राजु कुमार, कोषाध्यक्ष, शंभूनाथ शम्भूनाथ, सदस्य, अखिलेश यादव, राहुल यदुवंशी, गुड्डु नटराजन, अरविन्द कुमार,  गोलु यादव,  सुदर्शन,  शान्तनु, ब्रजेश, मिकु, सौरभ, अर्चना सिन्हा, शंभु यादव, हर्षवर्द्धन, अनिकेत, समीर, अंकित इत्यादि लोगों का भरपुर सहयोग रहता है।

About Post Author

You may have missed