December 10, 2025

PATNA : प्रखंड शिव मंदिर तालाब में एक करोड़ 41 लाख की लागत से छठ घाट का उद्घाटन

  • जल्द ही शुरू होगा पूरब छोर पर घाट का निर्माण
  • तालाब के बीच में होगी शंकर भगवान की प्रतिमा की स्थापना

पटना(अजीत)। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर तालाब के उत्तरी छोर पर एक करोड़ 41 लाख की लागत से निर्माण किए गए छठ घाट को जनता को आज समर्पित कर दिया गया। वही इसका विधिवत उद्घाटन एक भव्य समारोह में सांसद रामकृपाल यादव, विधायक गोपाल रविदास एवं अध्यक्ष नगर परिषद आफताब आलम की मौजूदगी में हुआ। सांसद यादव ने कहा कि शिव मंदिर तलाब के उत्तरी छोर पर नवनिर्मित छठ घाट का जनता को काफी फायदा होगा। विधायक गोपाल रविदास ने कहा आम जनता को हर तरह की सुविधा मुहैया हो इसके लिए मिलजुलकर प्रयास किया जा रहे हैं या अच्छी बात है। नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने इस योजना से बने छठ घाट से फुलवारीशरीफ और आसपास के इलाके से यहां छठ पूजा करने आने वाली व्रतियों को काफी सहूलियत होगा। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भीम पंडित ने बताया कि इस तालाब के सौंदरीकरण के लिए नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास से जनता काफी खुश है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही पूर्व छोर पर भी घाट का निर्माण कराए जाने की घोषणा नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि तालाब के बीच में शंकर भगवान की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वही उसके अलावा फौव्वारा व लाइटिंग के जरिए इस तालाब का सौंदर्यी करण से यहां पर्यटन की संभावना को बढ़ावा मिलेगा। वही इस उद्घाटन के मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन, स्थानीय पार्षद मीना कुमारी समेत कई वार्ड पार्षद, स्थानीय लोग मौजूद थे।

You may have missed