चेक क्लोनिंग के जरिए करोड़ों का हेरफेर करने वाला युवक गिरफ्तार,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचा था जालसाज

पटना।राजधानी पटना में बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। चेक क्लोनिंग के जरिए डेढ़ करोड़ रुपए का आरटीजीएस करने का प्रयास करते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बैंक कर्मियों के शिकायत पर बैंक पहुंचकर पुलिस ने बैंक फ्रॉड से संबंधित मामले पर कार्रवाई करते हुए क्लोन चेक के जरिए कार्य को अंजाम देते हुए उक्त युवक को मौके पर पकड लिया। यह मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में घटित हुआ प्राप्त सुचना के अनुसार एक युवक बैंक के उक्त शाखा में आरटीजीएस कराने के लिए पहुंचा उसके पास पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का एक चेक था जिसके बारे में बताया था ही करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रकम उस में अंकित थी। प्रक्रिया के क्रम में बैंक कर्मियों द्वारा जब उक्त चेक की जांच की गई।तो जांच के दौरान वह चेक संदिग्ध पाया गया।बैंक कर्मियों ने उक्त युवक को पकड़कर प्राथमिक पूछताछ किया।संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बैंक के द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।मौका ए वारदात पर पकड़ कर पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया ।थाना में पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।खबरों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना गुनाह कबूल किया है।

About Post Author

You may have missed