January 7, 2026

सम्राट चौधरी का राजद को चेतावनी, बोले- जिस दिन भ्रष्टाचार की फाइल खुली….कमल की ताकत दिखाएगी बीजेपी

पटना। बिहार NDA की सरकार बनने के बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सदन में बहुमत सिद्ध कर लेने का दावा किया। वही जब उनसे पूछा गया कि राजद अंतरात्मा की आवाज से विधायकों को वोट देने का अपील कर रहा है, वही इस पर कटाक्ष कसते हुए चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी में एक राजा, एक रानी, एक राजकुमार व कई राजकुमारियां हैं वो अंतरात्मा की आवाज की बात कर रही है। यह हास्यास्पद है। वही जब डिप्टी सीएम से यह सवाल किया गया कि RJD के लोग कहते हैं कि फ्लोर टेस्ट में खेला होगा, तो उन्होंने कहा कि इस लालटेनिया पार्टी को हम भी जानते हैं। लालटेन लेकर हम भी सड़क पर राजनीति किए हैं। जिस तरह से इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है और जिस दिन भ्रष्टाचार की फाइल खुल जाएगी उसी दिन इन लोगों को पता चल जाएगा कि कमल की ताकत क्या है। बीजेपी अपने विधायकों को लेकर बोधगया जा रही है, वही इस आरोप के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि बोधगया में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें सभी विधायक व विधान पार्षद को प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम पहले से तय था। उन्होंने आगे कहा कि हम कांग्रेस की तरह किसी विधायक को हवाई जहाज में ठूंस-ठूंस कर नहीं ले जा रहे हैं। सभी विधायक खुद आएंगे व खुद से जाएंगे। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि किसानों के नेता और 17 दलों को एकजुट कर सरकार बनाने वाला चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन व पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव को भी भारत रत्न दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा काम है जो पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। सभी क्षेत्र के लोगों को भारत रत्न दिया गया है। जब उनसे सवाल किया गया कि भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद चौधरी चरण सिंह का पोता जयंत चौधरी NDA में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन बचा कहां है। इंडिया गठबंधन के अगुवा सीएम नीतीश थे। और जब वो NDA गठबंधन में आ गए हैं तो अब देश में कहीं भी इंडिया गठबंधन नहीं बचा है।

You may have missed