September 17, 2025

नड्डा के बयान पर विजय चौधरी का पलटवार, बोले- नीतीश नही बल्कि बिहार का विकास देख विचलित हो रही बीजेपी

पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा है कि जेपी नड्डा ने ऐसा क्यों कहा। यह नड्डा जी ही जानेंगे। यह सबसे अधिक नड्डा और बीजेपी के लोग जानते हैं सीएम नीतीश की सोच ,जुवान ,और बयान किसी साथी से प्रभावित नही होती। बीजेपी के साथ इतने लंबे समय तक रहने के बावजूद नीतीश कुमार बीजेपी की नीतियों से प्रभावित नही हुए। नीतीश कुमार किसी गठबंधन में रहें उनकी सोच और नीतियां मौलिक हैं किसी से प्रभावित नही होती। बिहार में लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकाश हुआ है भाजपा इससे विचलित हैं। जातीय गणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने की बात हो यह सब एतिहासिक उपलब्धियां हैं , यह भी उन्हें बेचैन कर रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा दलितों पिछड़ों की हकमारी की षड्यंत्र की जा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार की रात एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक हम लोग के साथ थे तो ठीक ठाक थे। लेकिन संगत बिगड़ जाती है तो जुबान भी बिगड़ जाती है। जब लोग राह भटक जाते हैं तो राजनीति में भटकना पड़ता है।

You may have missed