September 16, 2025

फर्जी डिग्री के कारण नीतीश से डरे हुए हैं सम्राट चौधरी, इस कारण दे रहे अनर्गल बयान : नीरज कुमार

  • बिहार में अब शुरू हुई डिग्री सियासत, जदयू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

पटना। बिहार में अब डिग्री को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जेडीयू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठा दिए हैं और उन्हें 72 घंटों का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि सारी चीजों को समय रहते स्पष्ट करें नहीं तो भारी फजीहत झेलनी पड़ेगी। जेडीयू के इस अल्टिमेटम का जवाब सम्राट चौधरी ने दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी खौफ में है इसलिए दाएं बाएं कर रहे हैं। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि सम्राट यह साबित करें कि उनकी डिग्री सही है या गलत। उन्होंने कहा कि साल 2005 में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम राकेश कुमार है, फिर इनका नाम सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार हो गया और इसके बाद वे सम्राट चौधरी बन गए। जेडीयू ने पूछा है कि सम्राट चौधरी ने डिग्री किसके नाम से हासिल की है, सम्राट चौधरी के नाम से या राकेश कुमार के नाम से उन्होंने डिग्री हासिल की। उन्होंने कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से पास होने का सम्राट चौधरी दावा कर रहे हैं। अमेरिका के पांच विश्वविद्यालयों में कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का कहीं भी नाम नहीं है। सम्राट चौधरी को स्पष्ट करना चाहिए कि किस नाम से और कब उन्होंने डिग्री हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को 72 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि सारी चीजों को समय रहते स्पष्ट करें नहीं तो उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, विनोद तावड़े, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की डिग्री पर भी सवा उठाए। वही इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जेडीयू के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी डिग्री को 2019 में ही सार्वजनिक कर चुके हैं और सारी चीजें जनता के सामने हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोगों को अब डर लगने लगा है, इसलिए दाएं-बाये की बाते करने लगे हैं।

You may have missed