November 20, 2025

छपरा में व्यवसायी को अपराधियों ने बीच सड़क पर लूटा, बीच सड़क की हवाई फायरिंग

छपरा, बिहार। बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने बाइक सवार से 40 हजार रुपये लूट लिया हैं। मामला तरैया थाना क्षेत्र स्थित मुकुंदपुर चवर के समीप चोरवा बड़ के पास की है। अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट के घटना को अंजाम दिया है। लूट के शिकार खाद्य बीज व्यवसाई हुआ है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित खाद्य बीज व्यवसाई बाजार ने बताया कि उसरी बाजार से एक लाख रुपया लेकर यूपीआई से 60 हजार रुपया एक महाजन के एकाउंट में ट्रांसफर कराया। शेष चालीस हजार रुपया लेकर तरैया से उसरी बाजार अपने दुकान पर जा रहे थे। इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने चोरवा भर के पास अपराधियों ने लूट के घटना को अंजाम दिया।

इस दौरान अपराधियों ने स्मार्टफोन छीनकर बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया।पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि अपराधी ने बाइक का चाबी भी पानी में फेंक दिया। इसके बाद अपराधी हवा में पिस्टल लहराते हुए तरैया की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed