September 18, 2025

इंडिया गठबंधन ने जीती पहली सीट, जालंधर सीट पर पूर्व सीएम चन्नी जीते, बीजेपी को हराया

जालंधर। जालंधर लोकसभा सीट पर पंजाब के पूर्व सीएम रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने विजय दर्ज की है। यहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार रिंकू को 175993 वोटो से हराया है। चरणजीत सिंह चन्नी को 390053 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को 214060 वोट मिले। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू को 208889 शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर सिंह केपी को 67911 वोट मिले हैं। जालंधर लोकसभा सीट पर 1951 बूथों में से 1400 की गिनती पूरी हो चुकी है। अभी तक सात राउंड पूरे हुए हैं। जिसमें कांग्रेस के पूर्व सीएम और जालंधर सीट से लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को 255000, बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1.53 लाख और पवन कुमार टीनू को 136000 वोट मिले हैं। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें शहर की जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट सीटें शामिल हैं। वहीं, देहात में करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर, शाहकोट और नकोदर विधानसभा शामिल हैं। मतगणना के लिए 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। जिनमें 800 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए करीब 1000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस सीट पर इस बार 59.07 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछले उपचुनाव में ये वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 54% ही था। रिंकू के अलावा इस सीट पर अन्य मुख्य प्रत्याशियों में शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर सिंह केपी, बसपा के बलविंदर कुमार और आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू हैं। बताते चलें कि जालंधर की सीट आरक्षित है। 1999 से लेकर 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन पिछले चुनाव में आप ने चुनाव जीता था और सुशील कुमार रिंकू सांसद निर्वाचित हुए थे जो कि अब बीजेपी का हिस्सा हैं।

You may have missed