बिहार में केवल मुख्यमंत्री बदलने से बदलाव नहीं होगा, यहां ऊपर से नीचे तक सब चोर हैं : प्रशांत किशोर

  • जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोपालगंज में बोले पीके

गोपालगंज। जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने गोपालगंज में कहा कि बिहार की स्थिति तब सुधरेगी जब हज़ारों अच्छे लोग वार्ड सदस्य, 5-6 हजार अच्छे मुखिया-सरपंच बनेंगे और जब सैकड़ों अच्छे लोग ज़िला प्रमुख, विधायक जीतकर आयेंगे। खाली मुख्यमंत्री बदलने से बिहार नहीं सुधर सकता है। प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर नीचे तक घुन लग चुका है, सब चोर हो गए हैं। गरीब के नाम पर केवल लूट मची हुई है, इसलिए जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से वह इस व्यवस्था को बदलने आए हैं। राघोपुर में तेजस्वी यादव के विरोध पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुये कहा कि इतनी सुरक्षा के बाद भी विरोध हो रहा है। प्रशांत किशोर ने गोपालगंज में एक आमसभा के दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि जनता जिसे बटन दबाकर नेता बना रही है, वह उनसे पूछने नहीं आ रहा है कि आप किस दुर्दशा में रह रहे हैं। गलती से नेता आ भी गया, तो इतनी सुरक्षा और बड़े स्टेज पर बैठेगा कि जनता से उसकी भेंट ही नहीं हो पाती है। वही प्रशांत किशोर ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि राघोपुर में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे कल एक आदमी लेट गया। तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में 30 साल से एक गांव में सड़क ही नहीं बनी है, जबकि वह खुद ही पथ निर्माण मंत्री हैं और उनके अपने क्षेत्र की यह दशा है। ऐसे में समझ सकते हैं बिहार में कितना विकास हो रहा है।

About Post Author

You may have missed