BIG BREAKING : पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल

पंजाब। पंजाब में चुनाव की तारीख बदल दी गई है। 14 फ़रवरी के बदले अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की थी। इसके बाद रविदास जयंती को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी, उसको केंद्रीय चुनाव आयोग ने मान लिया है। अब पंजाब विधानसभा के चुनाव 20 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। वही वोटों की गिनती तय तारीख के मुताबिक, 10 मार्च को ही होगी। कांग्रेस, भाजपा, बसपा ने चुनाव आयोग से मतदान टालने का आग्रह किया था जिस पर आयोग ने सोमवार को फैसला लिया। चुनाव आयोग ने सोमवार को अहम मीटिंग में ये फैसला लिया गया है।

वही सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा था। बहुजन समाज पार्टी ने भी यह मांग उठाई है। बीजेपी ने सीईसी को लिखे खत में कहा था, पंजाब में गुरु रविदास जी को मानने वाले दलित समाज के बहुत से लोग रहते हैं। राज्य में अनुसूचित जाति की आबादी 32 प्रतिशत है। वाराणसी में गुरु पर्व को मनाने के लिए लाखों की तादाद में समाज के लोग जाएंगे। ऐसे में उनके लिए वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बन पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में मतदान को स्थगित किया जाना चाहिए, जिससे समुदाय के लोग वोट देने से वंचित न रह जाएं।

You may have missed