पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सम्पतचक मे रजिस्ट्री ऑफिस का फिता काट कर किया शुभारम्भ

  • संपतचक के लोगों को रजिस्ट्री के लिए फुलवारी नहीं जाना पड़ेगा : डॉ. चंद्रशेखर सिंह

पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत)। शनिवार को सम्पतचक प्रखंड कार्यालय के परिसर मे आरटीपीएस काउंटर के ऊपर नवनिर्मित भवन में संपतचक के नए रजिस्ट्री कार्यालय का शुभारंभ। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा फिता काट कर  किया गया। बता दे की संपतचक के पहले अवर निबंधक के रूप में आशीष अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। संपतचक में रजिस्ट्री कार्यालय खुल जाने से संपतचक नगर परिषद एवं 3 पंचायतों समेत पुनपुन प्रखंड के कुछ हिस्सों के लोगों को अपने-अपने जमीन का निबंधन कराने के लिए फुलवारीशरीफ नहीं जाना पड़ेगा। वही पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा की संपतचक अंचल के सभी राजस्व ग्रामों के साथ-साथ पुनपुन अंचल के 40 राजस्व ग्रामों का निबंधन भी इसी निबंधन कार्यालय से किया जायेगा। सम्पतचक रजिस्ट्री ऑफिस खुल जाने से स्थानीय लोगों को अपना निबंधन कराने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।

वही सम्पतचक नगर परिषद क्षेत्र एवं पंचायत बासियो को रजिस्ट्री के लिए फुलवारी जाना पड़ता था एवं काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ता था। वही सम्पतचक प्रखंड के पहले प्रमुख रहे पवन कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू, बैरिया कर्णपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, समाजसेवी राम कुमार, समाजसेवी एवम दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया नीतू देवी के पति रॉकी कुमार ने कहा की सम्पतचक प्रखंड के लोगो के लिए रजिस्ट्री ऑफिस खुल जाने से यहाँ के लोग मे काफी उत्साह देखने को मिल रही है। यहाँ रजिस्ट्री ऑफिस खुल जाने से हमलोग काफी खुश है। अब यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के भी कई तरह के अवसर बढ़ेंगे।

About Post Author

You may have missed