गरीब और छात्र विरोधी है केंद्र की भाजपा सरकार, हॉस्टल और पीजी पर लागू टैक्स को तुरंत वापस ले : जदयू

पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अजय चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने केंद्र की भाजपा सरकार को गरीब और छात्र विरोधी करार दिया है, साथ ही दोनों प्रवक्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है। पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार से हॉस्टल और पीजी पर लागू किए गए 12 फीसदी टैक्स को तुरंत वापस लेने की मांग की। पार्टी प्रवक्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इस टैक्स के लागू होने से इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दलितों, पिछड़ों और गरीब वर्ग के छात्रों पर पड़ेगा और आर्थिक तौर पर उनकी कमर टूट जायेगी। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए इस टैक्स का सबसे ज्यादा बोझ बिहार के छात्रों पर पड़ेगा, जो अपने सुनहरे भविष्य का सपना संजोए घर से दूर पढ़ाई करने जाते हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा से छात्रों और युवाओं को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वोट के लिए भाजपा ने पहले छात्रों को सालाना 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा किया और अब पढ़ाई के लिए घर से दूर जाने वाले छात्रों पर नए नए टैक्स लागू कर उनके अरमानों पर पानी फेरने की कोशिश कर रही है।

You may have missed