सीमेंट लोडेड ट्रक चोरी मामले का खुलासा : मोबाईल के सीडीआर ने खोला राज, ट्रक मालिक निकला मुख्य साजिशकर्ता
फतुहा। बीते 16 दिसम्बर को फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर गुलाब ढाबा के पास से चोरी गयी सीमेंट लोडेड ट्रक मामले में पुलिस ने सीमेंट को बरामद करते हुए उद्भेदन कर दिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक मालिक ही इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता था। पुलिस ने ट्रक मालिक व उसके ट्रक से सीमेंट को ठिकाने लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर मासाढी पंचायत के दौलतपुर गांव के एक मकान से ट्रक पर लोड हुए सभी 400 बोरी सीमेंट बरामद कर लिया है। हालांकि ट्रक की खोज में पुलिस छानबीन में जुटी है।
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीते 17 दिसंबर को सुपौल जाने के लिए निकला सीमेंट लोड ट्रक के गायब हो जाने पर ट्रक मालिक सिंकदरपुर गांव निवासी हरिहर कुमार ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत मिलते ही इस संदर्भ में पुलिस की एक टीम गहन छानबीन करने में जुट गयी। इसी दौरान पता चला कि ट्रक पर से सीमेंट की सभी बोरी को अनलोड कर मासाढी पंचायत के दौलतपुर गांव के एक मकान में छिपाया गया है तथा ट्रक का कोई अता पता नहीं है। जानकारी होते ही जब पुलिस दौलतपुर गांव के रंजीत सिंह के मकान में पहुंची तो वहां घर के अंदर सीमेंट की बोरी मिल गयी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा और गहन छानबीन की गई तथा ट्रक मालिक पर संदेह होने पर उसकी मोबाइल का जब सीडीआर निकाली गयी तो पता चला कि ट्रक चालक सीमेंट छिपाने से पहले दौलतपुर गांव आ चुका था। इसके बाद पुलिस ने नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के छतर बिगहा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक विरेन्द्र कुमार को हिरासत में लिया तो इस पूरे घटनाक्रम में ट्रक चालक की सहभागिता पूरी तरह से उजागर हो गई। इसके बाद ट्रक चालक को विरेन्द्र कुमार के साथ-साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
ट्रक की खरीदारी में वह कर्जदार हो गया था
पुलिस के मुताबिक ट्रक को घटनास्थल से सबसे पहले बेलदारीचक ले जाया गया तथा वहां से विरेन्द्र कुमार अपने ट्रैक्टर पर सीमेंट को अनलोड कर दौलतपुर गांव पहुंचाया। हालांकि ट्रक चालक अभी ट्रक के संदर्भ में मुंह नहीं खोला है लेकिन उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एक-दो दिन के अंदर ट्रक को बरामद कर लेने का दावा किया है। बताया जाता है कि ट्रक मालिक इस ट्रक को सेकेंड हैंड की स्थिति में खरीदारी की थी। ट्रक की खरीदारी में वह कर्जदार हो गया था। इसी कर्ज से मुक्ति के लिए वह इस तरह की साजिश रची। सीमेंट को भी ट्रक चालक जल्द ही खपाने में लगा था लेकिन इसके पहले ही इस केस का शिकायतकर्ता बना ट्रक चालक मुजरिम साबित हो गया। मामले में पुलिस अब सीमेंट बरामद होने वाली मकान के मालिक रंजीत सिंह, उसके बेटे गोल्डेन कुमार तथा मकान का चाबी रखने वाले राजु कुमार को सरगर्मी से तलाश कर रही है। विदित हो कि ट्रक पर करीब डेढ़ लाख रुपए का सीमेंट लोड था।


