आरसीपी और पारस के मंत्री बनते ही पटना में शुरू हुआ जश्न का सिलसिला, बांटी जा रही मिठाइयां, हो रही आतिशबाजी

पटना। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है। अब मोदी के टीम में 77 मंत्री हो गए हैं। जैसे ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने मंत्री पद की शपथ ली। समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पटना में उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। पटना स्थित पार्टी कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की गई। जदयू कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं। महिला कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।


जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। कहा कि रामचंद्र प्रसाद सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का जो फैसला किया गया, वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से रामचंद्र प्रसाद सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल भेजने का फैसला किया, वह बेहद ही सराहनीय है। श्री कुशवाहा ने कहा कि श्री सिंह को जो भी मंत्रालय मिलेगा उस मंत्रालय में अपनी कार्यकुशलता से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


बधाई देने वालों में बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रंजू गीता पूर्व मंत्री, अनिल कुमार, चन्दन कुमार सिंह, दिलीप कुमार, रणविजय कुमार, प्रो. सुहेली मेहता, अरूण कुमार मांझी, डॉ. ललिता, श्वेता विश्वास, नूतन पासवान, कल्याणी सिंह, वंदना राय, रेणुका कुशवाहा सहित सैकड़ों नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी शामिल हैं।

You may have missed