बुद्धा कॉलोनी थाने ने मनाया रक्षाबंधन : छोटी बच्चियों ने पुलिस जवानों को बांधी राखी, पुलिसकर्मियों के खिले चेहरे
पटना। देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। वही रक्षाबंधन के मौके पर पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में स्थानीय झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर अपने हाथों से बनाई राखी बांधी। वही बच्चियों ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को अपनी सुरक्षा के लिए हाथों पर राखी बांधती हैं और पुलिसकर्मी भी हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, जिस कारण सभी चैन की नींद सो पाते हैं। इसीलिए उन लोगों ने पुलिस अंकल की कलाई पर राखी बांधी है। वहीं, पुलिसकर्मियों ने कहा कि बच्चियों के प्रेम से वे लोग अभिभूत हैं। इसके साथ ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हैं। वही इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को स्टेशनरी किट गिफ्ट किया और चॉकलेट खिलाया। वही पुलिस कर्मियों को राखी बांधने के लिए बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचीं सभी बच्चियां 4 वर्ष से 12 वर्ष की उम्र की थी। इन बच्चियों ने बड़े प्यार से पुलिसकर्मियों को टीका लगाया, फिर आरती उतारा और कलाई पर राखी बांधने के बाद अपने हाथों से मिठाई भी खिलाया। पुलिसकर्मियों को राखी बांधने के बाद छोटी बच्ची आयूषी कुमारी ने बताया कि पुलिसकर्मी हमारी रक्षा करते हैं। इसलिए उसने उनलोगों को राखी बांधी हैं। वही पुलिसकर्मी भी राखी बंधवाकर बेहद खुश हैं। थाना प्रभारी निहार भूषण ने कहा कि यह हम पुलिसकर्मियों के लिए गौरव का पल है कि बच्चियों ने काफी पहले से मेहनत करके अपने हाथों से राखी तैयार की है। रक्षाबंधन पर बच्चियां पुलिस कर्मियों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं।


